खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय की की छात्राएं सोनीपत (Sonipat) में आयोजित युवा महोत्सव में कुकिंग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। प्राचार्य दर्शन दहिया ने बताया कि एम वॉक फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन विभाग की छात्राओं खुशी, ज्योति, रिंका, किरण व इंचार्ज राजवीर सिंह के नेतृत्व में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में, हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव 20 से 21 नवंबर में इंप्रूविंग मिलेट्स प्रोडक्शन थ्रू साइंस, साइंस फॉर सोसाइटी विषय पर मोटे अनाज से संबंधित कुकिंग स्पर्धा में हिस्सा लिया एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News
महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ दर्शन दहिया ने इंचार्ज और चारों छात्राओं को बधाई दी ।राजवीर ने बताया कि स्पर्धा में 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया ।उन्होंने भी बताया कि छात्राओं को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी मिली है। महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ प्रदीप, डॉ परीक्षित, सुमन व ज्योति आदि सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– SBI Result 2023: एसबीआई ने जारी किया नौकरी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक!