राजस्थान बोर्ड 10की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

Girls board exams in Rajasthan board 10 exam

जयपुर की छात्रा शीला जाट ने 99.17 अंक प्राप्त कर किया टॉप

जयपुर। राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए । इस बार भी परिणाम में लड़कों की अपेक्षा बेटियों ने बाजी मारी है। राजधानी जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 अंक हासिल कर टॉप किया है। शीला एनके पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा है। जानकारी के अनुसार शीला के पिता मोहनलाल जाट दूध बेचने का काम करते है।
शीला ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं हिन्दी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 99 नंबर प्राप्त किए। इसके अलावा संस्कृत में 98 नंबर आए। शीला के 600 में से 595 नंबर आए हैं।

  • निकिता लाई 95.50 फीसदी अंक

रामगढ़ मोड़ निवासी छात्रा निकिता राजपूत ने बोर्ड परीक्षा में 95.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। निकिता ध्रुव बाल निकेतन स्कूल में पढ़ती है। निकिता ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। निकिता के 600 में से कुल 575 अंक आए हैं। निकिता ने सफलता का श्रेय अपने माता—पिता और टीचरों को दिया है। निकिता के पिता रघुवीर सिंह और माता कृष्णा कंवर ने बताया कि परीक्षा के दौरान निकिता आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी। निकिता इंजीनियरिंग करना चाहती है।

  • 10 प्रतिशत बढ़ा लड़कियों का परिणाम

छात्राओं का परिणाम इस बार 89.35 प्रतिशत और छात्रों का 79.45 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का परिणाम परिणाम पिछले साल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि लडकों के परिणाम में 0.34 प्रतिशत की कमी आई है। मालूम हो कि बोर्ड ने बीती 15 मई को बारहवीं साइंस और कॉमर्स तथा 21 मई को कला वर्ग का परिणाम जारी किया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।