फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतानुसार 21 व 22 अक्टूबर को हरियाणा राज्य परिवहन, फतेहाबाद द्वारा सीईटी 2023 CET Exam (ग्रुप डी एग्जाम) की लिखित परीक्षा के दौरान जिला के परीक्षार्थियों को फतेहाबाद/टोहाना से हिसार, भिवानी व सिरसा तक सुबह 3 बजे से प्रवेश पत्र के आधार पर नि:शुल्क बस सेवा व महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी नि:शुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, फतेहाबाद के महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि उपरोक्त के संबंध में परीक्षार्थी या उनके अभिभावक अधिक जानकारी के लिए भंडार क्रय अधिकारी सुमित कुमार, मोबाइल नंबर 94660-06333 अथवा उपनिरीक्षक हवा सिंह, मोबाइल नंबर 94164-98803 पर संपर्क कर सकते हैं। Haryana Roadways
यह भी पढ़ें:– अब पूरे हरियाणा के शिक्षण संस्थानों में 21 अक्टूबर को रहेगा अवकाश