पंजाब: युवती ने खुदकुशी की : ससुर, सास, ननद गिरफ्तार

Hanumangarh News
Suicide: ससुरालियों ने की मारपीट-बेइज्जती, डिप्रेशन में आए युवक ने खाई फांसी

फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। एक युवती के जहर खाकर खुदकुशी करने की घटना के बाद पुलिस ने ससुर, सास और ननद को गिरफ्तार किया है। गोराया पुलिस ने आज बताया कि कमलजीत कौर ने गत चार दिसंबर को जहर खाकर खुदकुशी की थी। कमलजीत की मां गुरबख्श कौैर की शिकायत पर ससुर भूपिंदर सिंह, सास जसविंदर कौर और ननद को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला

गुरबख्श कौर की शिकायत के अनुसार उनकी बेटी की शादी 2011 में सुखवंत सिंह के साथ हुई थी जो शादी के दो महीने बाद दोहा-कतर चला गया। पति की अनुपस्थिति में ससुराल वाले कमलजीत को प्रताड़ित करते थे। दो साल बाद सुखवंत सिंह लौट आया लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना जारी रही और इस साल जून में सुखवंत सिंह फिर मलेशिया चला गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।