Road Accident: कार स्कूटी की टक्कर में 2 साल की बच्ची और पिता की मौत

Kaithal News
Kaithal News: मृतक बाप बेटी का फाइल फोटो

15 दिन पहले घर में लड़के ने लिया था जन्म | Kaithal News

  • दिवाली पर घर आया था मृतक बलिन्द्र

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Road Accident: कैथल में रविवार देर शाम को पाई गांव के पास कार और स्कूटी की टक्कर में बाप-बेटी की मौत हो गई। हादसे में कार सवार 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान बलिंद्र (25) और हिमांशी (2) के रूप में हुई है। रात को दोनों को रोहतक पीजीआई से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में हिमांशी की मौत हो गई, जबकि उसके पिता बलिंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार सवार भाई दूज पर पूजा करके अपने घर लौट रहे थे। कार में सवार 4 लोगों को भी चोटें आई हैं। ट्रैक्टर सामने आने के कारण ड्राइवर ने कार को रॉन्ग साइड पर कर लिया था। पुंडरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। Kaithal News

दविंदर ने बताया कि बलिंद्र गन्नौर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह दीपावली पर अपने घर आया हुआ था। 15 दिन पहले ही बलिंद्र के घर बेटे का जन्म हुआ था। अब उसके पीछे परिवार में उसकी पत्नी व बेटी के अलावा एक 15 दिन का बेटा रह गया है। रविवार शाम वह अपनी 2 साल की बेटी हिमांशी के साथ खेत में गया हुआ था, वापस आते समय बलिंद्र ने अपनी स्कूटी के आगे अपनी बेटी को खड़ा किया था और पीछे घास की गठरी रखी थी। जब वह अपने गांव में पहुंचा तो तभी एक कार राजौंद से पाई की ओर आ रही थी। Kaithal News

जैसे ही उनकी कार धर्मकांटा के निकट पहुंची तो धर्मकांटा से निकलकर एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया। कार की स्पीड अधिक होने के कारण चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार सामने साइड में खड़ी स्कूटी से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। टक्कर लगने के बाद बलिंद्र और हिमांशी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने परिवार को घटना की सूचना दी। पहले उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक रेफर कर दिया Kaithal News

पूंडरी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। कार सवार घायलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद प्रकरण के विरोध में हड़ताल पर रहे कैराना के अधिवक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here