सोलन में गिरी बिल्डिंग, दो की मौत

Giri Building in Solan, Two Deaths

हिमाचल: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम पहुंची

  • 25 जवानों सहित 30 के दबने की आशंका

चंडीगढ़ (एजेंसी)।  हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर एक चार मंजिला इमारत ढहने से, इमारत में स्थित रेस्तरां में दो दर्जन सैनिकों के साथ तीस लोगों के दबने की आशंका है, जबकि दस लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस व प्रशासन सूत्रों के अनुसार घटना के समय रेस्तरां में दो दर्जन सैनिकों समेत करीब 30 ग्राहक थे। इसके अलावा कर्मचारी और मकान मालिक के परिवार के सदस्य भी थे। चार मंजिला भवन अचानक भरभराकर गिर गया जिससे यह सभी लोग मलबे में दब गये। इमारत ढहने की संभावित वजह बारिश है।

  • बचाव कार्य जारी है हालांकि मूसलाधार बारिश जारी होने की वजह से इसमें बाधा आ रही है।

पुलिस, सोलन के उपायुक्त के सी चमन समेत प्रशासनिक अमला व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार घटना स्थल पर पहुंचे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।