रात में चल रहा था काम, कइयों के दबे होने की आशंका
ठाणे। Thane Accident News: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर दर्दनाक हादसा होने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है। शाहपुर के पास सरलांबे में हाईवे पर पुल निर्माण के दौरान एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन मजदूरों पर गिर गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। कई मजदूरों के अभी भी दबे होने की आशंका है, इस हादसे में तीन मजदूर घायल हैं। Thane Accident News
उल्लेखनीय है कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रात में निर्माण कार्य चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह गर्डर मशीन 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़े में वृद्धि हो सकती है। मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। जानकारी यह भी मिली कि गर्डर मशीन काफी भारी होने के कारण उसे जल्दी से हटाया नहीं जा पाया है। क्रेन आने के बाद ही रेस्क्यू काम में तेजी आ पाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहपुर सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अभी तक लगभग 15 शव लाए जा चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया था जिसमें 25 लोग मारे गए थे। जहां, नागपुर से पुणे जा रही बस बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास टकराकर पलट गई थी, जिससे उसमें आग लग गई थी। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 मौके पर ही जलकर मर गए थे। इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। हादसे के दौरान 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई थी। यह हादसा भी रात को ही घटित हुआ था।
यह भी पढ़ें:– विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर उग्र हुई भीड़, पथराव कर 40 गाड़ियां की स्वाहा