पुलिस ने अवैध रूप से रहने वालों को दी चेतावनी
- कोर्ट के आदेश पर जगह खाली कराने पहुँची थी पुलिस | Firozabad News
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: बुधवार की शाम न्यायालय के आदेश पर भारी पुलिस बल के साथ गिहार कॉलोनी में अवैध रूप से बसे गिहार समुदाय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुँची। इस दौरान गिहार समुदाय की महिलाओं ने पुलिस को कुछ समय देने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने दो दिन का समय दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में अतिक्रमण नही हटाया तो महाबली की सहायता से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। Firozabad News
तहसील के सामने गिहार समुदाय के लोगों ने एक चंदेल परिवार की करीब ढाई बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अपने आवास बना लिए। इस दौरान पीड़ित परिवार ने सभी लोगों से जमीन को खाली करने के लिए कहा लेकिन जगह को खाली नहीं किया। उसके बाद जमीन के मालिक ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने उक्त जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए आदेश दिए। विगत दिसंबर माह में भी पुलिस ने जगह खाली कराने का प्रयास किया था उस समय लोगों के अनुरोध को देखते हुए करीब एक माह का समय यानी 26 जनवरी तक का दिया था। वहीं आज बुधवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस फिर से कार्यवाही के लिए पंहुची और जमीन को खाली करने के लिए कहा।
भारी पुलिस बल को देखकर गिहार समुदाय के लोगों में हड़कंप मच गया। महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी। इस दौरान गिहार समुदाय के लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी कच्ची चारदीवारी तोड़ दी। गिहार समुदाय के लोगों का कहना था कि उन्होंने अगर जगह छोड़ दी तो वह कहां रहेगे। सरकार को सिर छिपाने के लिए थोड़ी जगह देनी चाहिए। पुलिस ने दो दिन का समय देते हुए सभी लोगों से कहा कि दो दिन के भीतर जगह खाली कर दो अन्यथा महाबली की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Selling Fake Books: फतेहाबाद व भूना में नकली किताबें बेचने के आरोप में दो दुकानदार गिरफ्तार