नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर स्थित फल एवं सब्जी मंडी सेनिटाइज किये जाने के लिए दो दिन बंद रहने के बाद शनिवार सुबह खुल गई। गुरुवार को दो कारोबारियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद मंडी को दो दिन के लिए बंद कर पूरी तरह सेनिटाइज किया गया। मंडी सूत्रों ने आज बताया कि सेनिटाइज करने के बाद मंडी को खोल दिया गया है और आगे के लिये पूरी एहतियात बरती जा रही है।
- मंडी के सचिव और उपसचिव की कोविड-19 जांच पाॅजिटिव आने के बाद मंडी को दो दिन बंद रखा गया था।
- दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों के फल एवं सब्जी विक्रेता रोजाना मंडी में बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।