Ghaziabad News: गाजियाबाद की बदल जाएगी किस्मत, 3000 करोड़ रुपये पास, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे प्रोपर्टी के दाम

Ghaziabad News
गाजियाबाद की बदल जाएगी किस्मत, 3000 करोड़ रुपये पास, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे प्रोपर्टी के दाम

Ghaziabad News:  गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)।  जीडीए वीसी अतुल वत्स के सफल नेतृत्व में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने  वर्षों से चला आ रहा ऋण का बोझ पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। जीडीए वीसी अतुल वत्स के नेतृत्व ने प्राधिकरण की दिशा और दशा संवार दी है। वर्षों से 1500 करोड़ रुपये के ऋण से दबा हुआ प्राधिकरण अब ऋण मुक्त हो गया है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। वर्ष 2016 से 2020 के बीच एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से 700 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2018-19 के दौरान इंडियन बैंक से मधुबन बापूधाम योजना के लिए 800 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। इस ऋण के कारण जीडीए को अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा ब्याज चुकाने में खर्च करना पड़ता था। लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 1294 करोड़ रुपये के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले लगभग 1600 करोड़ रुपये की आय अर्जित की।

America Dollar: भारत के 100 रुपये अमेरिका में जाकर कितने हो जाते हैं? जानकर घूम जाएगा दिमाग

मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत हरनंदीपुरम योजना के लिए 400 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। मास्टर प्लान एवं मानचित्र अनुभाग से 450 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40 फीसदी अधिक है। संपत्तियों की बिक्री से 350 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40 फीसदी अधिक है। शमन शुल्क के रूप में लगभग 390 करोड़ रुपये की आय हुई। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा हरनंदीपुरम योजना के तहत भूमि खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हाल ही में, गाजियाबाद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने भूमि खरीद की दर को निर्धारित किया है, जो संबंधित सर्कल रेट से चार गुना अधिक होगी।

इन उल्लेखनीय वित्तीय सुधारों के चलते, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 800 करोड़ रुपये के मधुबन बापूधाम ऋण को पूर्ण रूप से चुकता कर दिया है। साथ ही, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के 700 करोड़ रुपये के ऋण के विरुद्ध सभी दायित्वों को समाप्त करते हुए 165 करोड़ रुपये के शेष भुगतान की सुरक्षा हेतु 300 करोड़ रुपये की एफडीआर भी जमा कर दी है।

जीडीए का  आगामी बजट 3000 करोड़ रुपये | Ghaziabad News

आगामी वित्तीय वर्ष में जीडीए ने 3000 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा है, जिसमें से 1800 करोड़ रुपये को पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) में निवेश किया जाएगा। शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न प्रमुख योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। राजनगर एक्सटेंशन में 60 करोड़ रुपये की लागत से चार प्रमुख सड़कें निमार्णाधीन हैं। मधुबन बापूधाम में रेलवे ओवरब्रिज (फडइ) निर्माण कार्य प्रगति पर है। इंदिरापुरम में 15 करोड़ रुपये की लागत से संस्कृत दर्शन पार्क एवं ग्रीन वुड पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। कोयल एन्क्लेव योजना के अंतर्गत रामायण आधारित थीम पार्क का भी प्रस्ताव है।

जीडीए शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है:वीसी

वीसी अतुल वत्स ने कहा की अब जीडीए शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की यह अभूतपूर्व उपलब्धि है कि सही नेतृत्व और वित्तीय अनुशासन के माध्यम से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। प्राधिकरण न केवल ऋण मुक्त हुआ है, बल्कि अब नई योजनाओं जैसे हरनंदिपुरम को गति देने और शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।