जात -पात से ऊपर उठकर कुर्सी के सामने वाला बटन दबाएं : अजेंद्र चौधरी

Ajendra-Chowdhary
जात -पात से ऊपर उठकर कुर्सी के सामने वाला बटन दबाएं : अजेंद्र चौधरी
  • वार्ड -56 के कई प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी अजेंद्र पाल सिंह के समर्थन में आए ,दिलाया जीत का भरोसा
  • अजेंद्र पाल सिंह ने की अपील :स्मार्ट वार्ड और सेफ वार्ड बनाने के लिए एक बार मुझे मौका दें ,आपको निराश नहीं करूंगा
  • वार्ड -56 में स्वछ पानी ,सीवर ,सड़के ,लाइट , साफ -सफाई का होगा विशेष इंतजम और महिलाओं के लिए जिम,युवाको के लिए मैदान उपलब्ध कराएंगे

Ghaziabad (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। वार्ड -56 में निर्दलीय प्रत्याशी Ajendra Chowdhary के सैकड़ों समर्थकों ने ऐतिहासिक रोड शो निकाल कर अपनी ताकत दिखाई। रोड शो चिरंजीव विहार मैन गेट से शुरू होकर चिरंजीव विहार सेक्टर -8 होते हुए सेक्टर- 2 से वापस सेक्टर -4 होते हुए अवंतिका कालोनी ,गंगपुराम ,विष्णु एन्क्लेव ,फ़्लोरा गार्डन पंचील सोसायटी के आदि कालोनी में होता हुआ वापस चिरंजीव विहार गेट पर सम्पन्न हुआ। अजेंद्र सिंह के समर्थन में जगह -जगह लोगों ने नारे लगाए और उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया।

सर्व समाज के सहयोग से वार्ड -56 चिरंजीव विहार अवंतिका से निर्दलीय पार्षद पदका चुनाव लड़ रहे अजेंद्र पाल सिंह के समर्थन में सर्व समाज के लोगों का भरपूर योगदान मिल रहा है। वार्ड 56 में ऐतिहासिक रोड शो आयोजन कर विक्षि दलों के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। वरिष्ठ समाजसेवी एवं निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अजेंद्र पाल चौधरी का कहना कि हर पल एक ही प्रयास वार्ड की तरक्की और विकास सब समाज की तरफ से मुझे आज वार्ड नंबर 56 से पार्षद प्रत्याशी घोषित किया गया है। मैं समस्त वार्ड नंबर 56 की जनता का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं और जनता को विश्वास दिलाता हूं कि उनके विश्वास पर मैं खरा उतर कर दिखाऊंगा क्षेत्र की कोई भी छोटी-मोटी समस्याओं को तत्काल उनका निस्तारण करने का काम करूंगा । अजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज जो मुझे क्षेत्र के लोगों ने सम्मान दिया है मैं उसे सम्मान का सदैव आभारी रहूंगा।में सर्वदा बेटा बनकर कार्य करूंगा।

एक बार मुझे मौका दें ,निराश नहीं। करूंगा। Ajendra Chowdhary को लोगों के लगातार मिल रहे सहयोग से विरोधी उम्मीदवारों की रातों की नींद गायब हो चुकी है। अजेंद्र पाल चौधरी ने अपने वार्ड की जनता से 11 मई को उनके चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाने की अपील की । अजेंद्र पाल चौधरी ने क्षेत्र के सभी समाज के लोगों का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में रोड शो का आयोजन किया रोड शो के दौरान Ajendra Chowdhary के पक्ष में क्षेत्र के लोगों का उमड़ा जन सैलाब सभी समाज की तरफ से पार्षद पद के प्रत्याशी अजेंदर चौधरी बेशुमार भीड़ को देखकर गड गड हो गए। चिरंजीव विहार अवंतिका ,गंगापुरम ,हरसांव ,विष्णु एन्क्लेव ,पंचशील सोसायटी आदि कालोनीवासी चर्चा करते मिले कि इस बार अजेंद्र पाल सिंह की जीत पक्की है। क्योकि वार्ड-56में सर्व समाज का समर्थन उन्हें मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि जो आप लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।

इस समर्थन का मैं सदैव आभारी रहूंगा और आपकी सेवा दिन-रात करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जात -पात से ऊपर उठकर कुर्सी के सामने वाला बटन दबाएं और यह जीत आप वासियों की जीत होगी। अपना आशीर्वाद और वोट देकर नगर निगम सदन में भेजने का काम करें। वार्ड के सम्पूर्ण विकास की जिम्मेदारी आपके बेटे अजेंद्र पाल सिंह की है। एक बार मौका दें ,आपको निराश नहीं करूंगा।

इसके अलावा ख़ास बात यह है कि  राष्ट्रीय लोकदल के पार्षद प्रत्याशी प्रहलाद ढाका ,बसपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार ,कांग्रेस प्रत्याशी आशा चौधरी ने  भी निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अजेंद्र पाल सिंह को अपना समर्थन देकर और भव्य रोड शो में शामिल हुए सैकड़ों समर्थकों ने उनकी जीत लगभग पक्की कर दी है। वार्ड- 56 में निर्दलीय प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है। अब यह क्षेत्र के मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वह किसे अपना माननीय चुनकर नगर निगम बोर्ड  में भेजने का काम करेंगे। यह आने वाली 11 तारीख को क्षेत्र की जनता वोट करके साबित करेगी।

रोड शो में इन गणमान्य लोग सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल | Ajendra Chowdhary

ज्योति सुपर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी उदयवीर सिंह ,सांगवान डेवलेपर्स के एमडी देवेंद्र सांगवान , अनिल चौधरी,राजपाल प्रधान जी ,ओमबीर सिंह राठी,सतेन्द्र सिंह , सतीश राणा ,लोकेन्द्र सिंह ,नीरज गुलिया ,वरिष्ठ लोकदल नेता प्रह्लाद ढाका ,अजीत सिंह, दिनेश  सिरोही ,परवीन गुप्ता ,अजय वीर चौधरी ,ओमप्रकाश गौतम ,राजेंद्र सिंह ,अमित चौधरी, नरेश मास्टर जी ,अजीत चौधरी ,ऋषिपाल तेवतिया ,सधीर अरोड़ा,अनिल शर्मा ,निशांत कुमार ,धर्मप्रकाश मोदी ,राजीव शर्मा,अरविन्द राठी ,बिट्टू चौधरी ,भाजपा नेता प्रमोद यादव,सतेंद्र सिंह ,ओमेंद्र सिंह ,सुरेश सांगवान ,अनुज कुमार ,कपिल बाना ,मनोज श्योराण ,नंदी ,ऋषिपाल सिंह ,विनीत, गोल्डी, योगेंद्र मलिक , वीरेंद्र  चौधरी, दीपक चौधरी ,अरविन्द चौधरी,अक्षय चौधरी , मनोज कुमार , आदि क्षेत्र के आदि क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य  लोग  मौजूद  रहे।

Jalandhar By Election Voting : जालंधर लोकसभा क्षेत्र तय करेगा पंजाब का राजनीतिक भविष्य