अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad
Ghaziabad: अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें: बिजेंद्र सिंह

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,राष्ट्रिय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह ,जिला प्रभारी जयकुमार मलिक ने पवन चोधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, सुधीर चौधरी(बाहुबली) ,संजीव (ढिंडार ),चंद्र पाल (पहलवान) ,लोनी तहसील अध्यक्ष दीपक कसाना आदि पदाधिकारियों और किसानों के साथ मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया। और पंचायत में लोनी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। पंचायत के उपरांत संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम लोनी राजेंद्र सिंह को नो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने पंचायत में कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं में निस्त्राण में लापरवाही न बरतें। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को तहसील क्षेत्र लोनी के किसानो की नो प्रमुख समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया है। जिनमेंमुख्य रूप से क्षेत्र में बिजली के जर- जर तारो की समस्या ,आवरा पशुओं से किसानों की फसलों का बचाव कराने और मुआवजा देंने, खराब रास्तों की मरम्मत,मुख्य सड़को पर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने,खतौनी में किसानों के नाम गलत होने वाली परेशानी व पटवारी की मनमानी पर अंकुश लगाने,हिन्डन नदी में फसल खराब हुई उसके नुकसान का मुआवजा,बिजली विभाग द्वारा मनमानी कर किसानो का बिजली के कनेक्सन काटना बंद करें , सितारा मस्जिद -पर गंदे पानी निकासी की व्यवस्था और ग्यारह हजार के तार इंद्र पुरी कालोनी में जिनसे बड़ी अनहोनी की आशंका है। आदि मांगों को लेकर तहसील समाधान दिवस में एसडीएम राजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

भाकियू की मासिक पंचायत में यह पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे

भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह,जिला प्रभारी जयकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी,पवन चौधरी (लाला राम बापू),युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी,भोपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पवन चौधरी(दुहाई),लोनी तहसील अध्यक्ष दीपक कसाना,विनय चौधरी,यशवीर सिंह,महेश यादव,डॉ महमूद अली,महेंद्र सिंह,डॉ आरिफ,अंसार चौधरी,विनीत चौधरी,मुस्तफा(भोजपुर),मोजी चौधरी,सुधीर चौधरी (बाहुबली), नियाज़ मोहम्मद,नईम ,शकील ,चंद्रपाल (पहलवान),आदि सैकड़ों पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।