गाजियाबाद के कूड़े का जल्द होगा स्थाई समाधान, वेस्ट एनर्जी प्लांट को लेकर, नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने की नीदरलैंड की कंपनी के साथ बैठक
- कूड़े के स्थाई समाधान के लिए गालंद में बनने वाले वेस्ट एनर्जी प्लांट के कार्यों की प्रगति पर की गई विस्तार से चर्चा
- प्रतिदिन सर्जन होने वाले 1400 से 1500 मेट्रिक टन कूड़े की गुणवत्ता को लेकर भी बनाई जा रही योजना।
गाजियाबाद। (सच कहूँ/रविंद्र सिंह) हॉट सीट में शुमार शहर गाजियाबाद में कूड़ा निस्तारण की नगर निगम के सामने विकराल समस्या है। कूड़े का स्थाई समाधान कराने को लेकर डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य और निर्माण विभाग के अधिकारी और नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी के निदेशक एवं प्रतिनिधि गुणों के साथ निगम मुख्यालय पर कूड़े के स्थाई समाधान के लिए गालंद में बनने वाले वेस्ट एनर्जी प्लांट के कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़ें:– इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर उद्योगपतियों को किया सम्मानित
क्या बोले नगर आयुक्त
नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने बताया कि गालंद मे बनने वाले वेस्ट एनर्जी प्लांट के लिए लगातार तैयारी जारी है। सोमवार को बेस्ट एनर्जी प्लांट के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । जिसके क्रम में डीएम हापुड़ और एसपी हापुड़ से भी वार्ता चल रही है। गाजियाबाद के कचरे का स्थाई समाधान करने हेतु वेस्ट एनर्जी प्लांट को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मुख्य अभियंता एन के चौधरी के जरिए संबंधित टीम के साथ समय-समय पर बाउंड्री वाल की कार्यवाही कराने के लिए प्रयास चल रहा है।
जल्द ही सफलता मिलने के उपरांत तेजी से कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सर्जन होने वाले 1400 से 1500 मेट्रिक टन कूड़े की गुणवत्ता को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। जिसके क्रम में कूड़े की गुणवत्ता मात्रा क्लोरिक वैल्यू आदि के लिए भी आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के जरिए सर्वे कराने की भी तैयारी चल रही है।
क्या बोले, एनके चौधरी, मुख्य अभियंता निर्माण विभाग
मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि जी सी इंटरनेशनल कंपनी के जरिए 1400 करोड़ निवेश कर यह वेस्ट एनर्जी प्लांट गालंद में बनाया जाएगा। जिसकी टीपीडी 2500 मीट्रिक टन रहेगी। इस प्लांट में भाप और बिजली का सर्जन होगा। इसके तहत गाजियाबाद नगर निगम के जरिए शहर के कचरे का नि शुल्क निस्तारण भी किया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी और जीसी इंटरनेशनल कंपनी के डायरेक्टर व प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।