घर से पत्नी के साथ झगड़ा कर निकला था कारोबारी!, कार मे मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली से सटे पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में स्विफ्ट कार में 35 वर्षीय कारोबारी की लाश मिली है। यह कार वैशाली सेक्टर-6 में आरोग्य हॉस्पिटल के सामने काफी समय से खड़ी थी। तब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसके अंदर ड्राइविंग सीट पर व्यक्ति अचेत पड़ा था और मुंह से झाग निकल रहे थे। जाँच पड़ताल के बाद मृतक व्यक्ति की पहचान हर्षवर्धन रतूड़ी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक मुंह से झाग निकल रहे थे। इसलिए आशंका है कि जहर खाने से उसकी मौत हुई हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें:– धमतान साहिब युवक आत्महत्या मामला: कल 12 बजे दिल्ली बठिंडा रेलवे ट्रेक किया जाएगा जाम
हर्षवर्धन इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करते थे
कार में मिले व्यापारी की पहचान 35 वर्षीय हर्षवर्धन रतूड़ी के रूप में हुई । वे मूल रूप से उत्तराखंड में चमोली जिले के रहने वाले थे। फिलहाल पत्नी व दो बेटों के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-13 में रहते थे । हर्षवर्धन के बड़े भाई अरविंद अपने माता-पिता के साथ शालीमार गार्डन में रहते हैं। हर्षवर्धन का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस है। उन्होंने वसुंधरा के सनराइज मॉल में कंस्लटेंसी ऑफिस खोला हुआ है।
घर से पत्नी के साथ झगड़ा कर निकला था कारोबारी !
पुलिस के अनुसार किसी न किसी बात को लेकर आय दिन डॉक्टर हर्षवर्धन का पत्नी से झगड़ा होता ही रहता था। गुरुवार रात भी उनका झगड़ा हुआ और उसके बाद हर्षवर्धन कार लेकर घर से निकल गए। शुक्रवार दोपहर को उनकी लाश वैशाली सेक्टर-6 स्थित आरोग्य हॉस्पिटल के सामने कार में मिली । पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन कार में ड्राइविंग सीट पर अचेत अवस्था में मिले । उनके मुंह से झाग निकल रहे था। प्रथम दृष्टया आशंका है कि उनकी मौत जहर खाने से हुई है । मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, जांच जारी
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि आरोग्य हॉस्पिटल के आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे हैं, उनकी फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि हर्षवर्धन यहां कार से कब आए थे। वे अकेले थे या उनके साथ कोई और भी था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।