Amnesty Scheme: एक बार में सभी चालान माफ करवाएं! एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठाएं!

Amnesty Scheme

एमनेस्टी योजना में ई-रवन्ना चालानों के निस्तारण का लाभ 31 दिसम्बर तक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। राज्य सरकार की ओर से ई-रवन्ना चालानों (E-Ravanna Challan) के निस्तारण के लिए बजट-2024 में ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना लाई गई है। इसमें भार वाहनों पर ई-रवन्ना प्रकरणों में चालान राशि जमा करवाने पर भारी छूट प्रदान की जा रही है और अधिकतम जुर्माना राशि एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि खनन विभाग से ई-रवन्ना प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ओवरलोड की सूचना के आधार पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है। इन वाहनों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। Amnesty Scheme

योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर | Amnesty Scheme

फेरों के हिसाब से चालान की राशि अधिक होने पर भी राज्य सरकार की ओर से एक लाख एक मुश्त राशि पर चालानों से माफी है। ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत खनन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया जाता है या उन पर कार्रवाई कर ओवरलोड का जुर्माना वसूल किया जाता है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ और नोहर डीटीओ कार्यालय की ओर से कुल 781 वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। हनुमानगढ़ कार्यालय की ओर से 89 वाहनों के मालिकों से 8 लाख 49 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है। शेष वाहनों की आरसी सस्पेंड करने की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

कुछ वाहनों की आरसी सस्पेंड भी की जा चुकी है। जिन वाहन मालिकों ने ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना में जुर्माना नहीं भरवाया है वे 31 दिसम्बर तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक लाख रुपए एकमुश्त राशि जमा करवाने पर पूरे चालानों से माफी है। ट्रैक्टर के लिए 7500 रुपए एकमुश्त जमा करवाने पर सारे चालान माफ हैं। डीटीओ ने वाहन मालिकों से अपील की कि वे 31 दिसम्बर से पहले कार्यालय में आकर राशि जमा करवाएं ताकि छूट का लाभ मिल सके और आगामी कार्रवाई से बचा जा सके। Amnesty Scheme

Cleanliness Campaign: बरगामो (इटली) में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ने चमकाया डेरा सच्चा सौ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here