सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। राशनकार्ड में नाम जुड़वाने के लिए काफी वर्षों से परेशान हो रहे लोगों के लिए पंचायत समिति के पूर्व उपरधान ने समाजसेवा के नाते करीब 150 पात्र लोगों के नाम जुड़वा कर समाजसेवा की अहम भूमिका निभाई। प्राप्त जानकारी अनुसार लालगढ नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लोग राशनकार्ड में नाम जोडने व कटवाने के लिए चक्कर काट रहे थे। सुरेंद्र कुमार जलंधरा के नगरपालिका ईओ से वातार्लाप कर शनिवार रविवार को आँफीस खुलवाकर 5 साल से भटक रहे करीब 154 लोगों के राशनकार्ड दुरस्त करवाये। Ration Card News
Women Jobs Growth: नौकरी में महिलाओं की बल्ले-बल्ले! 48 प्रतिशत की शानदार वृद्धि