2.40 लाख रुपए तथा 4 तौला सोने के जेवरात भी हड़पे
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने व 2.40 लाख रुपए तथा 4 तौला सोने के जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में एक युवती सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में सन्नी चावला (38) पुत्र अशोक चावला निवासी वार्ड 54, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि उसके परिजन, उसका विवाह करना चाहते थे। इसी दौरान उसके रिश्तेदार प्रेम कुमार ने अपने परिचित सुरेन्द्र गोसाईं पुत्र प्रकाश गिरी निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, जंक्शन से उसे व उसके परिजनों को मिलवाया। सुरेन्द्र गोसाईं ने सरोज पुत्री हरभजन सिंह रायसिख निवासी गुरु हरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब की फोटो उन्हें दिखाई। फोटो देखने पर सरोज पसंद आने पर उन्होंने सरोज को देखने व रिश्ते की बात करने की बात सुरेन्द्र गोसाईं से की। 10 फरवरी 2024 को सरोज को लेकर सुरेन्द्र गोसाईं व राजू उर्फ पूर्णसिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव गुरुसर के पास रायसिखों की ढाणी, टाउन उनके घर आ गए।
सरोज को देखने के पश्चात उन्होंने शादी के लिए अपनी सहमति दे दी। उसी दिन शाम को उसकी माता नीलम चावला, भाई विक्की, भाभी परी चावला, सुरेन्द्र गोसाईं व राजू उर्फ पूर्णसिंह वगैरा सरोज का घर देखने के लिए गए तथा उसका रिश्ता पक्का कर दिया। सरोज का रिश्ता करने के लिए सुरेन्द्र व राजू ने 2 लाख 40 हजार रुपए मांगे जो सुरेन्द्र व राजू उर्फ पूर्णसिंह को उसके भाई विक्की ने अदा कर दिए। इसके पश्चात 16 फरवरी को कोर्ट में जाकर उसकी व सरोज की शादी की लिखित हुई। परिजनों ने 4 तौला सोने के जेवरात भी सरोज को दिए थे। शादी के पश्चात 18 फरवरी को सरोज वापस अपने पीहर चली गई तथा तीन दिन पश्चात ससुराल आ गई। Hanumangarh News
इसके पश्चात सरोज 11 दिन बाद वापस अपने पीहर चली गई। शादी के बाद उससे सरोज ने मोबाइल फोन व रुपयों की मांग की। इस पर उसने सरोज को मोबाइल फोन भी दिलवाया व रुपए भी दिए। इसके बाद सरोज की ओर से अपने चाचा की जमीन के मामले को निपटाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की गई लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर सरोज अपने पीहर चली गई तथा तलाक देने की धमकी दी।
तलाक नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 26 मार्च को सरोज ने उसे कोर्ट बुलाया। कोर्ट में सरोज ने किसी भी तरह से बसने से इन्कार करते हुए तलाक मांगा। जब उन्होंने सरोज, सुरेन्द्र गोसाईं व राजू से 2 लाख 40 हजार रुपए व 4 तौला सोने के जेवरात वापस मांगे तो उन्होंने रुपए व जेवरात लौटाने से मना कर दिया। सरोज ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का दबाव डालकर तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई चुंका को सौंपी है। Hanumangarh News
Viral Video: लंदन में अब भारतीयों का दबदबा? वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस!