थानेसर (सच कहूँ/आरडी गोयल)। पशुधन किसान के्रडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card) के तहत किसानों को गाय, भैंस, भेड़, बकरी के रखरखाव के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण देने का प्रावधान है ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस स्कीम के तहत पशुपालक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। छोटे किसानों को पशुपालन व अन्य स्रोतों से से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना क्रियान्वित की जा रही है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने बातचीत करते हुए कहा कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल के लिए होने वाले खर्च हेतु पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक 1 लाख 60 हजार रुपए तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखे व बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन या कोई जमानत देना अनिवार्य होगा। Thanesar News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के 319 कानून सजा मुक्त करने की तैयारी