Jobs in Germany: जर्मनी दे रहा नौकरी का शानदार मौका, 42 लाख तक मिलेगी सैलरी, भारतीय भी कर सकते हैं आवेदन

Jobs in Germany
Jobs in Germany: जर्मनी दे रहा नौकरी का शानदार मौका, 42 लाख तक मिलेगी सैलरी, भारतीय भी कर सकते हैं आवेदन

Jobs in Germany: सालभर में लाखों युवा विदेश में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन विदेश में नौकरी करना आसान नहीं है, वहीं अगर नौकरी मिल भी जाती है, तो बात वर्क वीजा पर आकर अटक जाती है, हालांकि जर्मनी में नौकरी करने के इच्छुक भारतियों को फिलहाल कोई परेशानी नही होगी, क्योंकि जर्मनी सरकार ने भारतीयों को उनके देश में आकर नौकरी करने के लिए 90 हजार वीजा जारी करने का ऐलान किया हैं, वहां की एक ट्रेन कंपनी ने ड्राइवर यानी लोगो पायलट पद के लिए आवेदन मंगवाएं हैं।

दरअसल जर्मनी को यूरोप का आर्थिक इंजन कहा जाता हैं, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा समेत कई तरह की इंडस्ट्रीज में जर्मन कंपनियों का दबदबा हैं, हर कोई जानता हैं कि इन दिनों जर्मनी स्किल्ड वर्कर्स की कमी से जूझ रहा हैं, हाल ही में जर्मन सरकार ने ऐलान किया था कि वह भारतीयों के लिए 90 हजार वीजा जारी करने वाले हैं, इसके जरिए हजारों भारतीयों को जर्मनी में नौकरी करने का अवसर मिलेगा, जर्मनी की एक कंपनी ने लोगो पायलट यानी ट्रेन ड्राइवर के लिऐ वैकेंसी निकाली हैं। Jobs in Germany

बड़ी कंपनियों में मिलेगी नौकरी

बता दें कि जर्मनी की कई कंपनियां वर्कर्स की कमी से जूझ रही हैं, ऐसे में इस देश मे भारतीय लोको पायलट की डिमांड बढ़ गई हैं, जर्मनी की नामी रेल कपनी ‘डॉयचे बान’ अब भारत से ट्रेन ड्राइवरों की नियुक्ति कर रही हैं, ‘डॉयचे बान’ भारतीय ट्रेन ड्राइवर्स को जर्मनी के साथ ही दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों में चल रहे प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका देगी, बता दें कि DB को दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे कंपनी के तौर पर जाना जाता हैं।

जर्मनी को भारत में जमानी में धाक | Jobs in Germany

बता दें कि डॉयचे बान का नियंत्रण जर्मन सरकार के हाथों में हैं, डॉयचे बान रेलवे कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है, यह कंपनी भारतीय मेट्रो सेवा के लिए अपनी कन्सल्टेंसी, ऑपरेशन और रख-रखाव जैसी सेवाएं देना चाहती हैं, जानकारी के मुताबित DB इंटरनेशनल ऑपरेशंस के CEO निको वारैनॉफ ने बताया कि जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स की कमी हैं और हम अपने ग्लोबल प्रोजेक्ट्स के लिए भारतीय कर्मचारियों के स्पेशलाइजेशन का फायदा उठाना चाहते हैं।

शुरू हो चुकी हैं ट्रेनिंग

वहीं डॉयचे बान के अफसरों ने बताया कि DB के लगभग 100 भारतीय कर्मचारियों को ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में काम करने की खास ट्रेनिंग दी गई हैं, डॉयचे बन इंटरनेशनल ऑपरेशंस के CEO निको वारबैनॉफ के मुताबित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के दुहाई और आस-पास के क्षेत्रों के कर्मचारियों को काम पर रखा गया हैं, उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग भी मुहैया कराई गई हैं, इससे उन्हें जर्मनी व अन्य देशों मे काम करने की ट्रेनिंग मिलेगी और वह अपनी स्किल्स का बेस्ट फायदा उठा सकेंगे।

डॉयचे बान में नौकरी कैसे मिलेगी?

डॉयचे बान अपने ग्लोबल प्रोजेक्ट्स के लिए उन भारतियों को नौकरी देगी, जो पहले से ही कंपनी में काम कर रहे हैं और ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं, इनके अलावा भी कंपनी कई लोगों को नौकरी पर रखेगी, डॉयचे बान में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो DB,JOBS/EN-EN वेबसाइट पर विजिट करना होगा, यहां आपको उन सभी रोल्स की डिटेल्स मिल जाएंगी, जिनके लिए फिलहाल भर्तियां चल रही हैं, इन नौकरियों के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करके नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। Jobs in Germany

डॉयचे बान में ट्रेन ड्राइवर की सैलरी

यूरोप में काम करने पर भारतियों को अच्छी-खासी सैलरी ऑफर की जाती है, सैलरी का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबित, डॉयचे बान में काम करने वाले ट्रेन ड्राइवर की औसतन सालाना सैलरी 40,000 यूरो (36 लाख रुपये) होती हैं। ट्रेन ड्राइवर को औसतन हर साल 33,000 यूरो ( 29 लाख रुपये) से लेकर 47,000 यूरो (42 लाख रुपये) तक के बीच की सैलरी मिल जाती हैं, आप इसकी वेबसाइट पर जाकर अन्य डिटेलस भी चेक कर सकते हैं, और उनके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। Jobs in Germany

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: अब रेलवे की दैनिक आय वसूलेगा स्टेट बैंक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here