विधायक और जिला कलक्टर ने किया उद्घाटन | Rajasthan News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में अब वृद्धजनों की सेवा-सुश्रुषा एवं उपचार और बेहतर हो सकेगा। यहां नवनिर्मित 10 बेड के वृद्धावस्था ईकाई (जीरियाट्रिक वार्ड, रामाश्रय) की शनिवार को विधिवत शुरुआत हुई। विधायक गणेश राज बंसल और जिला कलक्टर कानाराम ने जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जनभावना अनुसार विशेष जीरियाट्रिक वार्ड की पहल हुई है। Hanumangarh News
यहां वृद्ध मरीजों के लिए उपचार सुविधाएं बढ़ेंगी। हम सभी का प्रयास होगा कि चिकित्सालय में मरीजों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। इससे पहले जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ओपीडी और आईपीडी में सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को उपचार के लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं आए, इसकी सुनिश्चिता की जाए। जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों और परिजनों से कुशलक्षेम पूछी।
मरीजों ने उपचार और अन्य सुविधाओं के लिए चिकित्सालय प्रशासन की सराहना की। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि हाल ही बैठक में चिकित्सालयों में विकास कार्यों के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कीर्ति शेखावत, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश पोटलिया सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। Hanumangarh News
वृद्धजनों के लिए वार्ड में सुविधाएं
इन रामाश्रयों में वृद्धजनों के उपचार एवं देखभाल की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इन वार्डों में 10 फाउलर बेड होंगे। इनमें से 5 बेड महिला एवं 5 बेड पुरुषों के लिए आरक्षित किए गए हैं। हर बेड के बीच पार्टीशन कर पर्दे लगाए गए हैं। बेड के पास नर्सिंग अलार्म सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में वृद्धजन तुरंत नर्सिंग स्टाफ को बुला सकें। वार्ड में महिला एवं पुरुष रोगियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं। इन शौचालयों में ग्रेब-बार लगाए गए हैं। चिकित्सालय में फिजियोथेरेपिस्ट एवं फिजियाथैरेपी से संबंधित उपकरणों की समुचित व्यवस्था की गई है। इनमें शॉर्ट वेव डायाथर्मी, अल्ट्रासाउण्ड थैरेपी, सरवाइकल ट्रैक्शन, पैल्विक ट्रैक्शन, ट्रांस इलेक्ट्रिक नर्व स्टिमुलेटर जैसे उपकरण सहित व्हील चेयर, ट्रोली, मेडिसिन कैबिनेट एवं अन्य आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध है। Hanumangarh News