रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ टीओडी जोन के लिए दें आम जनता सुझाव : अतुल वत्स 

Ghaziabad
Ghaziabad रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ टीओडी जोन के लिए दें आम जनता सुझाव : अतुल वत्स 

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। शासनादेश के क्रम में रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिन्हित किये गये ‘ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेन्ट’ (टीओडी) जोन के रूप में गाजियाबाद, मोदीनगर एवं लोनी महायोजना-2031 (प्रारूप) के पार्ट मानचित्र पर चिन्हांकित करते हुए, प्राधिकरण की 165 वीं बोर्ड बैठक   05 अगस्त 2024 के निर्णयानुसार  08 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक आम जन-सामान्य से आपत्ति ,सुझाव  आमंत्रित किये गये थे । इस अवधि में जीडीए को   जनसामान्य से कुल 07 आपत्ति प्राप्त हुई । जनता कसे प्राप्त आपत्तियों  पर  जीडीए वीसी अतुल वत्स  की अध्यक्षता में गठित समिति के जरिए  सुनवाई की गई। इस सुनवाई के दौरान  प्राधिकरण अधिकारियों के अलावा चीफ कोऑर्डिनेटर प्लानर एनसीआर सेल गाजियाबाद, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मोदीनगर एवं लोनी, अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) और  अपर आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ मौजूद रहे। इनके अलावा   आपत्तिकर्ता व सुझावकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे।

यह थी आम जनता की मुख्य आपत्तियां

जीडीए  को मुख्यतः जोनल रोड की चौड़ाई, सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति, पार्किंग आदि की सुविधाओं के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी । जिन पर जोनल प्लान तैयार करते समय कार्यवाही की जानी है। अब वर्तमान में प्राधिकरण के जरिए केवल रेड एवं ब्लू मेट्रो लाइन के साथ चिन्हित किये गये टीओडी जोन  के लिए आपत्ति ,सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here