दो नर्स, एक पूर्व एंबुलेंस चालक सहित आठ पर केस दर्ज
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़े स्तर पर एक लिंग जांच रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। प्रारंभिक कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग की दो नर्स, एक पूर्व एंबुलेंस चालक सहित कुल आठ आरोपित सामने आए हैं। सभी के खिलाफ बेरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. अचल त्रिपाठी की अगुवाई में टीम लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड करने के लिए कई दिनों से लगी हुई थी। मंगलवार देर रात चली कार्यवाही के बाद खुलासा हो पाया। दर्ज मामले के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की एक स्टॉफ नर्स नीलम ने एक नकली ग्राहक (विभाग द्वारा तैयार किए गए ग्राहक) के साथ 70 हजार रुपए में लिंग जांच कराने की डील की थी। तय डील के मुताबिक मंगलवार सुबह एक पूर्व एंबुलेंस चालक सुमित शहर के छिक्कारा चौक पर पहुंचा और 70 हजार की नगदी लेने के बाद वह ग्राहक द्वारा लाई गई गाड़ी में बैठकर वहां से चल दिया, जो कि उन्हें गाजियाबाद ले गया। वहां पर उन्हें दो अन्य लोग मिले। जो पहले मोटरसाइकिल से और फिर एक गाड़ी से घर में बनाए गए अल्ट्रासाउंड सेंटर तक ले गए। जिस गाड़ी में टीम की ग्राहक को ले जाया गया। उसमें दो अन्य महिला ग्राहक भी शामिल थी। झज्जर से गाजियाबाद तक जाने में सुमित एक अन्य स्टॉफ नर्स सरिता दहिया से भी फोन पर बात करता रहा। बहरहाल, पूरी प्रक्रिया में गाजियाबाद से जुड़े हुए लोगों सहित आठ आरोपित अभी तक सामने आए हैं। 70 हजार रुपए में लिंग जांच की डील के मामले में आरोपित सुमित ने पूरी घटना का खुलासा बेरी में पहुंचने के बाद किया। रिपोर्ट को नेगेटिव बताते हुए उसे प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से थाना बेरी में मामला दर्ज कराया गया है। उम्मीद की जा रही है कि पूरी घटना में अभी अन्य कई नाम सामने आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की दो नर्स सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।