गहलोत ने सौ प्रतिशत अंक लाने पर अखिल एवं पार्थ को दी शुभकामना

Ashok Gehlot

इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण है (Ashok Gehlot)

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में सौ प्रतिशत अंक लाने पर कोटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी को शुभकामना दी हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को राजस्थान में जेईई मेन में सौ प्रतिशत स्कोर करने के लिए बधाई। इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण है। उन्होंने उनके आगे करियर के लिए भी शुभकामनाएं दी।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस उपलब्धि पर दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पायलट ने कहा कि कोटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी को जेईई मेन में सौ प्रतिशत का स्कोर करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

  •  उनकी इस सफलता के पीछे कठिन परिश्रम एवं समर्पण है ।
  • उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
  •  एनटीए द्वारा घोषित जेईई मेन के परिणाम में आठ राज्यों के नौ अभ्यर्थियों ने सौ प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
  • इनमें अखिल एवं पार्थ भी शामिल हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।