जयपुुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजधानी जयपुर के मानसरोवर में विकसित सिटी पार्क का 21 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे। इससे जयपुरवासियों को सिटी पार्क के रूप में एक नई सौगात मिलेगी। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि लोकार्पण समारोह शाम पांच बजे मध्यम मार्ग स्थित पार्क के एंट्रेस प्लाजा पर आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता स्वायत्तशासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल करेंगे। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथि लोकार्पण से पूर्व गोल्फ कार्ट के जरिए पार्क का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रथम चरण में मध्यम मार्ग पर निर्मित भव्य एंट्री प्लाजा का गुम्बदनुमा स्टील स्ट्रक्चर, आकर्षक फाउंटेन तथा राजस्थान का सबसे ऊंचा (213 फुट) राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके निकट करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मनोरम लोअर लेक इस पार्क की प्रमुख विशेषता है। पार्क में 20 फुट चौडा एवं 3.5 कि.मी. लम्बा जॉगिंग ट्रेक बनाया गया है। जिस पर भ्रमण करते हुए लोग आकर्षक लाइटिंग एवं म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे।
40 हजार फुलवारी लगाई गई
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में ही पत्थर एवं मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), टॉयलेट ब्लॉक, 2 पार्किंग एरिया, आॅक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिये आकर्षक बैंचें एवं आर.ओ. वाटर पेयजल स्टेशन के काम किये गये हैं। प्रथम चरण के कार्यों के लिये 61.31 करोड के कुल 34 कायार्देश जारी किये गये जिनके विरूद्ध 54.99 करोड की राशि से इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग एवं न्यू सांगानेर रोड पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण तथा 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अपर लेक के कार्य निमार्णाधीन हैं। जिनकी पूर्णता पर 58.54 करोड की राशि व्यय होना सम्भावित है। अरोड़ा ने बताया कि करीब 52 एकड भूमि पर विकसित इस पार्क के बनने से मानसरोवर एवं इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिलेगी। आवासन आयुक्त ने बताया कि यहां 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार फूलदार एवं फलदार पौधे तथा लगभग 40 हजार फुलवारी लगाए गए हैं। जापानी मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया है।
आवासन आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य के 11 विभिन्न शहरों की 15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण करेंगे। मंडल द्वारा आवंटियों को इन आवासों का कब्जापत्र दिया जाएगा। बजट घोषणा 2021-22 के क्रम में इन आवासों का निर्माण समय से पूर्ण किया गया है। ये आवास वाटिका एवं महला आवासीय योजना (जयपुर) तथा महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना फेज प्रथम एवं द्वितीय बड़ली (जोधपुर) के साथ ही नसीराबाद, किशनगढ़, निवाई, आबू रोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, भिंडर तथा बांसवाड़ा जैसे छोटे शहरों की योजनाओं में बनाए गए हैं। इनमें ज्यादातर मकान ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी श्रेणी के हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।