गहलोत ने किया इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया

Indira Rasoi Yojana

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर ‘इन्दिरा रसोई योजना’ का शुभारंभ किया। गहलोत ने इसे राज्य में ‘कोई भी भूखा नहीं सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इसके जरिए आम लोगों को 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के माध्यम से आठ रुपए में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि दोपहर का भोजन सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम का भोजन शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शहर के प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अस्पतालों को प्राथमिकता दी जायेगी। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रुपये का अनुदान देगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।