जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाकडाउन में अन्य राज्यों से घर लौटने पर प्रवासी राजस्थानी बन्धुओं को नैतिक समर्थन देने की लोगों से अपील की है। गहलोत ने आज सोशल मीडिया पर यह अपील करते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति का अनुसरण करते हुए कि हम अपने लोगों को कभी भी संकट में नहीं छोड़ते और प्रवासियों की उचित देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों की यह जिम्मेदारी है कि लंबे लाकडाउन की परेशानियों के बाद अन्य राज्यों से राजस्थान अपने घर लौटने वाले प्रवासी बन्धुओं को यहां कोई परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि हर शहर, गांव, कस्बे के स्थानीय लोग यथासंभव इन्हें रहने, खाने, दवा, क्वारंटाइन सुविधा एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान करे। राजस्थान की परम्परा एवं मानवता का उदाहरण पेश करे। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से समन्वय कर प्रवासी बन्धुओं को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगले कुछ दिनों में ये अपने घर पहुंचेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।