जीडीए इंदिरापुरम से वसूलेगा बकाया 70 करोड़ रूपये मेंटेनेंस चार्ज

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जीडीए इंदिरापुरम से वसूलेगा बकाया 70 करोड़ रूपये मेंटेनेंस चार्ज

बाकी योजना के साथ नगर निगम को ट्रांसफर होगा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे इंदिरापुरम में काफी लोगों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया है। जीडीए योजना का रखरखाव करने के लिए इंदिरापुरम में रहने वालों से मेंटेनेंस चार्ज वसूलता है। इंदिरापुरम योजना सैद्धांतिक रूप से नगर निगम को ट्रांसफर हो गई है, अभी योजना ट्रांसफर की प्रक्रिया में है और जब योजना पूरी तरह ट्रांसफर हो जाएगी तो इंदिरापुरम के लोगों को केवल संपत्ति कर देना ‌होगा, लेकिन जीडीए का बकाया मेंटेनेंस भी जमा करना होगा। Ghaziabad News

हस्तांतरण से पहले जीडीए का  वसूली तेज करने के प्रयास

इंदिरापुरम योजना में मेंटेनेंस के काम देख रहे पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि मेंटेनेंस के बकायेदारों को नोटिस भेजकर बकाया वसूली तेज की जा रही है। प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों से जीडीए बकाया मेंटेनेंस वसूल कर ले। जो लोग मेंटेनेंस शुल्क जमा नहीं करेंगे उनकी सूची नगर निगम को सौंपी जाएगी, एक तय समय के बाद वसूली की जिम्मेदारी नगर के पास चली जाएगी, लेकिन जो बकाया है तो वो तो जमा करना ही होगा।

जीडीए का 70 करोड़ रुपये का मेंटेनेंस चार्ज बकाया है | Ghaziabad News

इंदिरापुरम के लोगों पर मेंट्रीनेंस शुल्क का 70 करोड़ रुपया बकाया है। जीडीए इंदिरापुरम योजना का ट्रांसफर करने के साथ इंदिरापुरम को कुल 185 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। पहले किश्त 70 करोड़ रुपये की होगी। योजना के ट्रांसफर होने की शर्तों में यह स्पष्ट है कि योजना का ट्रांसफर उसी दिन से मांगा जाएगा जिस दिन जीडीए नगर निगम को 70 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। जीडीए का कहना है कि जल्द ही जीडीए को 70 करोड़ रुपये का भुगतान योजना का हस्तांतरण किया जाएगा, इससे पहले अधिक से अधिक बकाया वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं।

सब कुछ संपत्ति में होगा शामिल | Ghaziabad News

नगर निगम को योजना का हस्तांतरण होने के बाद इंदिरापुरम के लोग जीडीए और नगर निगम के बीच चक्कर काटने से बच जाएंगे। हस्तांतरण के बाद इंदिरापुरम वालों के सभी काम नगर निगम से होंगे और टैक्स के रूप में केवल संपत्ति कर का भुगतान करना होगा। इंदिरापुरम वालों का बड़ा लाभ यह होगा कि जीडीए से योजना के साथ मिले पैसे से सड़क, सीवर और नालियों के कार्य पूरे हो जाएंगे, इससे आने वाले दिनों में समस्या काफी कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:– 1000 Rupee Notes: नेपाल में अभी भी चलाए जा रहे भारत के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here