जीडीए वीसी ने की प्राधिकरण के सम्पत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News
- बगैर नक्शा पास कराए भवन निर्माण और कॉलोनियों को सील किया जाये और क्षेत्र हो रहे अवैध निर्माण को चिन्हित कर लिस्ट तैयार करें
गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स ने प्राधिकरण के सभागार में सम्पत्ति विभाग के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी गुंजा सिंह, ओएसडी कनिका कौशिक, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह, अशोक कुमार वाजपेयी, आलोक रंजन, एके सिंह, धनंजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, एवं सम्पत्ति एवं प्रवर्तन प्रभारी अन्य अधिकारीगण और रुद्र प्रताप शुक्ला, राकेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। जीडी वीसीए ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काहेतर में अवैध निर्माण पर सख्ती से सीलिंग की कार्रवाई करें। Ghaziabad News
समीक्षा बैठक में में सम्पत्ति अनुभाग एवं प्रवर्तन कार्य से सम्बन्धित मुख्य पांच बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। इस दौरान संपत्ति और प्रवर्तन विभाग के जरिए अपनी -अपनी रिपोर्ट जीडीए वीसी अतुल वत्स को प्रस्तुत की गई। मुख्य रूप से वादग्रस्त सम्पत्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने, सम्पत्तियों को पोर्टल पर अपलोड करने,जोनवार अवैध निर्माणों को सूची तैयार करने व आगामी माह जून में ध्वस्तीकरण हेतु चिन्हित किये गये निर्माणों लिस्ट तैयार करने आदि के संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में प्राधिकरण के सम्पत्ति विभाग के वरिष्ठ सम्पत्ति प्रभारी ने जीडीए वीसी को अवगत कराया गया कि प्राधिकरण में संचालित प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर 10 योजनाओं का डेटा वैलिडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। Ghaziabad News
और निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर प्राधिकरण की समस्त सम्पत्तियों का डेटा प्राधिकरण में संचालित प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर अद्यतन कर लिया जाये। और सहायक प्रभारी सम्पत्तियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा देखी जा रही योजनाओं का पोर्टल पर भी परीक्षण करते हुए, योजना के तलपट मानचित्र पर सम्पत्ति से सम्बन्धित विवरण जैसे-वादग्रस्त, रिक्त, अवैध कब्जा आदि को चिन्हित कर लिया जाये। इसके अलावा प्राधिकरण की समस्त सम्पत्तियों की देयता के सम्बन्ध में संचालित पोर्टल को अपग्रेड करते हुए, अन्य प्राधिकरणों की भांति संपत्ति की देयता की जानकारी समय से प्राप्त होती रहे। Ghaziabad News
साथ ही प्रवर्तन कार्यो शासनादेश निर्देशों के अनुसार अवैध निर्माण और अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों पर सख्ती अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रवर्तन अनुभाग में तैनात प्रभारी प्रवर्तन को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में चल रहे निर्माणों पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र की एक प्रति रक्षित की जाए और अवैध निर्माणों पर विशेष अभियान चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की जाये। जिससे प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाया जा सकें।
यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election 2024: गर्मी के तेवर से पंजाब में गिरा वोट प्रतिशत