जीडीए ने अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, बुलडोजर से निर्माण किया ध्वस्त
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वीसी अतुल वत्स निर्देश पर मंगलवार को भी प्राधिकरण के अफसरों द्वारा अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन -5 के प्रभारी एवं जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मानसरोवर पार्क कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मानसरोवर पार्क में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनी के अंतर्गत बनी बाउंड्रीवाल और सड़कों को भी ध्वस्त किया गया। Ghaziabad News
ध्वस्तीकरण कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन-05 के समस्त स्टाफ और जीडीए पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जीडीए पुनः निर्माणकर्ताओं और विकासकर्ताओं से अपील करता है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य के लिए विधिवत मानचित्र स्वीकृति है तो ही निर्माण कार्य करें अन्यथा निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया जायेगा। साथ ही, आम जनता को सूचित किया जाता है, कि किसी विवादित संपत्ति का क्रय-विक्रय न करें। बताया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:– UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ की ग्रामीणों को बड़ी सौगात