जीडीए से बिना नक्शा पास अवैध कॉलोनी में प्लाट, मकान, दुकान न खरीदे: कनिका कौशिक 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जीडीए से बिना नक्शा पास अवैध कॉलोनी में प्लाट, मकान, दुकान न खरीदे: कनिका कौशिक 

जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने जोन – 2 अंतर्गत मेरठ-दिल्ली मार्ग पर,ग्राम-सैंथली में कराया ध्वस्तीकरण | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए ओएसडी एवं  प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी कनिका कौशिक  ने मंगलवार  को जोन-2 का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्रवाई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के  वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें मुरादनगर क्षेत्र में मेरठ-दिल्ली मार्ग, निकट मेट्रो होम, ग्राम-सैंथली के खसरा संख्या 618 पर  राजेन्द्र के जरिए करीब 15 बीघा जमीन काटी जा रही अवैध कालोनी में  किये जा रहे अवैध  निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण के  प्रवर्तन दल के जरिए  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इन्हे नोटिस जारी किए गए। Ghaziabad News

जिसका कोई जवाब न आने और निर्माण जारी रखने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि  बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए, कोई निर्माण कार्य न कराया जाये। जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को  सख्त निर्देश दिए गए, कि वह निरंतर पैनी नजर बनाए रखें ताकि अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न हो। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के जरिए भविष्य में भी  लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही जारी  रहेंगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसी किसी अवैध कॉलोनी में प्लाट, मकान, दुकान न खरीदे ,जिसका प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं है। अन्यथा उनको बड़ा नुकशान उठाना पड़ सकता है। क्योकि किसी भी कीमत पर प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– डुन्डूखेड़ा पंचायत में जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों से शहर में लगा जाम