जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने किया जोन -2 का स्थलीय निरीक्षण, अवैध निर्माण देख भड़की, तत्काल काम रुकवाया | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के सख्त निर्देश पर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर प्रवर्तन दल की टीम के जरिए लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके तहत ओएसडी एवं प्रवर्तन कनिका कौशिक ने प्राधिकरण के जोन -2 का स्थलीय निरीक्षण किया। और इस दौरान उन्हें अवैध निर्माण होता पाया। अवैध निर्माण होता देखकर ओएसडी भड़क गई और उन्होंने सख्ती के साथ तत्काल अवैध निर्माण को रुकवाया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराएं निर्माण कार्य किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। Ghaziabad News
जीडीए ओएसडी एवं जोन -2 की प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक ने बताया कि प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीपीएस स्कूल दुहाई के सामने की सड़क के निकट निर्माणकर्ता के जरिए अवैध कॉलोनी निर्मित किये जाने हेतु जगह-जगह पर बाउण्ड्रीवाल एवं कॉलमों का निर्माण होता हुआ पाया गया। और सड़क निर्माण किये जाने हेतु जेसीबी के जरिए कार्य होता पाया गया । वहीँ स्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि यह अवैध निर्माण अंकित त्यागी द्वारा कराया जा रहा है। ख़ास बता यह है कि स्थल पर निर्माणकर्ता के जरिए प्राधिकरण के जरिए कोई भी स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया। Ghaziabad News
और उसके बाद स्थल पर संचालित अवैध निर्माण को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल रुकवा दिया गया । और निर्देशित किया गया कि स्थल पर कोई अवैध निर्माण न होने पाये। निर्माणकर्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण करें। जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अवैध निर्माण या विवादित निर्माण में भूखण्डों,भवनों का क्रय-विक्रय न करें। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से अगर नक्शा पास नहीं है, तो ऐसे अवैध निर्माण पर सीलिंग ,ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। भवन -भूखंड खरीदने से पूर्व प्राधिकरण में इसकी जांच जरूर कर लें। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले का आरोपी दबोचा, चाकू बरामद