अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर,18 बीघा में कट रही कॉलोनी में किया ध्वस्तीकरण
- जीडीए ने अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़कों, विद्युत पोल आदि को किया ध्वस्त
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर शुक्रवार को भी अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण के अफसरों ने ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई है। प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी एवं अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद अंतर्गत मोरटा बिजली घर के पास में स्थित 18 बीघा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्यवाही की गई। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नितिन चौधरी द्वारा विकसित इस अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़कों, विद्युत पोल आदि का ध्वस्तीकरण किया गया है। Ghaziabad News
और मौके पर मौजूद लोगों को यह स्पष्ट रूप से चेतावनी भी दी गई कि वे अनधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें।प्राधिकरण के जरिए अवैध मकानों और कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनधिकृत कॉलोनी में निवेश करने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य कर लें। अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसके लिए लगातार आम जनमानस से प्राधिकरण अपील कर रहा है। इस कार्यवाही के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सभी सुपरवाइजर,मेट, स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा । Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Haryana Transport Department: हरियाणा परिवहन विभाग खरीदेगा 750 नई बसें:- अनिल विज