अवैध निर्माण पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी: गुंजा सिंह   

Ghaziabad News
Ghaziabad News : अवैध निर्माण पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी: गुंजा सिंह   

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में गोविंदपुरम, एन.डी.आर.एफ. रोड परचला जीडीए का बुलडोजर,ध्वस्त किए अवैध निर्माण

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में बुधवार गोविंदपुरम, एन.डी.आर.एफ. रोड पर अनाधिकृत बिल्डिंगों पर बड़ी कार्रवाई गई। यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स  के निर्देश पर की गई। श्री वत्स के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध निर्माण पर प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में जीडीए ओएसडी एवं जोन -3 की  प्रभारी प्रवर्तन गुंजा  सिंह ने जोन-3 के गोविन्दपुरम,एनडीआरएफ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।  जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अवैध निर्माण होता पाया गया।

जिसमें गोविन्दपुरम क्षेत्रान्तर्गत सत्यवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह के जरिए  एल-06, गली नं0-10, बालाजी एनक्लेव पर किये गये अनधिकृत निर्माण, सत्यप्रकाश और  गौरव त्यागी के जरिए  बालाजी मुख्य मार्ग, गली नं-07 के सामने किये गये अवैध निर्माण और राजेश चौहान व   राजकुमार के जरिए  गली नं-16, बालाजी एन्क्लेव में किये गये अवैध निर्माण और प्रमोद शर्मा पुत्र  दयाराम शर्मा के जरिए  खसरा संख्या नंबर-1514 व 1519, इंदिरा एन्क्लेव व सिटी पार्क के मध्य एनडीआरएफ रोड पर काटी  की जा रही अवैध कॉलोनी  में हो रहे अवैध निर्माण को प्रवर्तन जोन-3 की टीम, पुलिस बल व सचल दस्ते की मौजूदगी  में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।बताया कि कई बार नोटिस भी जारी किए गए थे। Ghaziabad News

उसके बावजूद भी अवैध निर्माण जारी रखा गया। और नोटिस का कोई  जवाब  संतोषजनक जवाब नहीं भेजा गया। जिसके बाद जीडीए वीसी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही सख्त निर्देश भी जारी किए गए है कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न कराया जाये। कहा कि निर्देश दिए गए है कि जोन से सम्बन्धित सभी सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और  सुपरवाईजर स्टाफ भी इस बात का विशेष ख्याल रखें की कही भी कोई अवैध निर्माण न होने पाए। इसके लिए संबंधित जॉन अधिकारी पैनी नज़र क्षेत्र में बनाए रखें। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा ऐसे निर्माण में खरीदारी करने से बचे। क्योकि अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई आगे भी  जारी रहेगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– भैस लदी टाटा मैजिक सहित भैस चोर दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here