
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने किया नेहरू नगर एवं अशोक नगर क्षेत्रों का औचक निरीक्षण, मानचित्र के विपरीत मिला निर्माण, लगाई सील
- अपर सचिव ने तत्काल प्राधिकरण जोन-4 के स्टाफ को बुलाकर अवैध निर्माण को कराया सील
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रवर्तन जोन-4 के अंतर्गत नेहरू नगर एवं अशोक नगर क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें नेहरू नगर सेकंड ए-55 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत एक आवासीय भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण पाया गया। इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर ही जोन-4 के प्रवर्तन स्टाफ को बुलाकर उक्त निर्माण को सील बंद करा दिया गया। Ghaziabad News
इसके अतिरिक्त, अशोक नगर के भूखण्ड संख्या ए-5, ए-6, ए-8 और ए-9 पर भी स्वीकृत मानचित्र के विपरीत स्वीकृति से अधिक निर्माण कार्य किया जा रहा था। इन सभी अनियमित निर्माण कार्यों को प्राधिकरण के प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से तुरंत प्रभाव से सील बंद कर दिया गया। प्राधिकरण अपर सचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि मानचित्र के विपरीत किए जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जनसाधारण से अनुरोध किया जाता है कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही निर्माण कार्य करें अन्यथा अनियमित निर्माण पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Bullet Bike Challan: बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने पर पुलिस ने काटा 42 हजार का चालान और बाइक की इंपाउंड