जीडीए अपर सचिव ने रईसपुर, संजय नगर, मैनापुर और मुरादनगर में कराई ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वीसी अतुल वत्स के जरिए अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों के विरूद्ध दिए गए सख्त निर्देशों पर प्राधिकरण अफसर और प्रवर्तन दल निरंतर कार्रवाई कर रहा है। इसी कर्म में शुक्रवार को जीडीए अपर सचिव एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-3, प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में रईसपुर, संजय नगर, मैनापुर और नवीपुर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए अपर सचिव एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-3, प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जयपाल सिंह पुत्र सहजराम, गिरी राज सिंह, सोरन सिंह, धर्मपाल सिंह द्वारा कृष्णा विहार के पास, ग्राम रईसपुर, गाजियाबाद, विनोद त्यागी, अनूप चैधरी, ओम त्यागी व
हरिओम त्यागी द्वारा गार्डन एन्कलेव के पास, मैनापुर, गाजियाबाद, प्रदीप शर्मा, सुनील कौशिक, मनोज कौशिक पुत्रगण महेन्द्र द्वारा मैनापुर, गाजियाबाद तथा रवीन्द्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह व महावीर सिंह द्वारा खसरा संख्या-54, न्यू फ्रेंडस कालोनी संजयनगर, गाजियाबाद पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा अतिरिक्त गुलधर रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 25 बीघा में कालोनी काटे जाने हेतु डिमार्केशन किया जा रहा था, जिसे प्रारम्भिक स्तर पर ही ध्वस्त कराया गया है। Ghaziabad News
जोन -2 अंतर्गत नवीपुर क्षेत्र में भी 3 कालोनियों में किया ध्वस्तीकरण
जीडीए अपर सचिव श्री सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ही जोन -2 अंतर्गत नैवीपुर में भी 3 कालोनियों में ध्वस्तीकरण किया गया। सुशील खारी 8000 वर्ग मीटर नवीपुर बंबा मुरादनगर गाजियाबाद, शिवजीत नवीपुर बंबा मुरादनगर 30,000 वर्ग मीटर, अक्षय त्यागी नवीपुर बंबा और मुरादनगर 10,000 वर्ग मीटर पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हेखदेड़ दिया गया। Ghaziabad News
और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी गयी। बताया की सभी अवैध निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण के जरिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थी। कोई जावब न आने और लगातार अवैध निर्माण जारी रखने की सूचना पर कार्रवाई की गई। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने निर्माणकर्ताओ को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अवैध निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। और भविष्य में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अधिकारी को क्षेत्र में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए है। Ghaziabad News
मौके पर यह अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, थाना-मधुबन बापूधाम पुलिस और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें:– WhatsApp: व्हाट्सएप के दोस्त ने महिला से की हजारों की ठगी