जीडीए से बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य न करें: प्रदीप कुमार सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जीडीए से बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य न करें: प्रदीप कुमार सिंह

जीडीए अपर सचिव ने जीडीए के जोन-5 अंतर्गत एनटीपीसी रोड पर अवैध कॉलोनियों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण पर प्राधिकरण के अफसर लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में जुटे हुए है। इसी क्रम में मंगलवार को जीडीए अपर सचिव एवं जॉन -5 के प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के जोन -5 अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियन्ता परशुराम एवं अवर अभियन्तागण योगेश वर्मा व सचिन अग्रवाल और प्रवर्तन दाल की टीम ने जोन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान हिण्डन धर्मकांटे के पास एनटीपीसी रोड, ग्राम-पिपलेहड़ा, जिला-हापुड़ पर करीब 10 वर्ग मीटर हजार जमीन में इमरान खान, आमिर खान पुत्रगण इमामुद्दीन के जरिए अनधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसमे में प्लॉटों (भूखण्डों) की बाउण्ड्रीवॉल, सड़क, सीवर लाईन आदि को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया। इससे पूर्व भी प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए थे जिसका कोई जवाब नहीं आने और निर्माण लगातार जारी रहने के चलते ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। Ghaziabad News

विकासकर्ताओं सख्त निर्देश दिये गये कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराएं। और जोन से सम्बन्धित सभी अवर अभियन्ता व सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि ऐसे निर्माणों पर पैनी नजर बनाए रखें, और दुबारा अवैध निर्माण प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण के जरिए भविष्य में भी लगातार अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई जारी रहेगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– “सेंट जेवियर्स कॉलेज में मराठी वाङ्मय मंडळ का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here