Gautam Adani Responds US indictment: अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर गौतम अडानी ने किया बड़ा खुलासा!

Gautam Adani News
Gautam Adani Responds US indictment: अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर गौतम अडानी ने किया बड़ा खुलासा!

Gautam Adani Responds US indictment: नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों को झेल रहे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने शनिवार, 30 नवंबर को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गु्रप पर लगे कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़ा यह कानूनी मामला एक पहली बार गु्रप से नहीं जुड़ा बल्कि यह तो पहले भी लगते रहे हैं, यह गु्रप के लिए एक चुनौती है। Gautam Adani News

एक डिजीटल मीडिया मिंट की रिपोर्ट के अनुसार अडानी गु्रप को करीब दो सप्ताह पहले अडानी ग्रीन एनर्जी में अनुपालन प्रथाओं के बारे में अमेरिका के आरोपों को झेलना पड़ा था। और ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, ये तो पहले भी होता रहा है, लेकिन ऐसी हर चुनौती, ऐसा हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा एक अधिक लचीले अडानी समूह के लिए एक कदम बन जाती है। अडानी राजस्थान के जयपुर में 51वें रत्न और आभूषण पुरस्कार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

क्या है मामला? Gautam Adani News

रिपोर्ट के अनुसार 20 नवंबर 2024 को अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आरोप लगाया गया था कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और नई दिल्ली स्थित फर्म एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड द्वारा जीते गए सौर ऊर्जा अनुबंध भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देकर प्राप्त किए गए थे।

लेकिन अडानी गु्रप ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए इन्हें निराधार बताया है। इस संबंध में 21 नवंबर को व्यापार समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है। वहीं भारत ने शुक्रवार को कहा था कि यह निजी फर्मों और कुछ व्यक्तियों एवं अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़ा एक कानूनी मामला है। Gautam Adani News

LPG Cylinder Price Hike: महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतनी बढ़ गई कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here