Adani Enterprises: गौतम अदाणी की कंपनी का 6.6 गुना बढ़ा मुनाफा

Adani Enterprises
Adani Enterprises: गौतम अदाणी की कंपनी का 6.6 गुना बढ़ा मुनाफा

मुंबई (एजेंसी)। Adani Enterprises: उद्योगपति गौतम अडानी के अलग-अलग क्षेत्र में कारोबार करने वाले दिग्गज अडानी समूह के बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 228 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.6 गुना की छलांग लगाकर 1747 करोड़ रुपये हो गया। Adani Enterprises

कंपनी ने मंगलवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 1747 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही के 228 करोड़ रुपये से 6.6 गुना अधिक है। इस अवधि में उसकी कुल आय 20095 करोड़ रुपये की तुलना में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 23196 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। Adani Enterprises

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा संक्रमण और आस-पास के क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखता है, जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने क्षमता वृद्धि और परिसंपत्ति उपयोग में तेजी से वृद्धि के साथ इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग छमाही प्रदर्शन का नेतृत्व किया है। एएनआईएल में तीन गीगा स्केल एकीकृत विनिर्माण संयंत्रों में ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के निष्पादन और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के त्वरित विकास पर हमारा ध्यान इन मजबूत परिणामों को आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा एईएल का डेटा सेंटर, सड़कों, धातुओं, सामग्रियों और विशेष विनिर्माण में इस टर्बो वृद्धि को दोहराने के लिए तैयार है। एईएल इस उच्च विकास चरण का समर्थन करने के लिए अपने प्लेटफार्मों में अभिनव प्रौद्योगिकी में निवेश करना जारी है। Adani Enterprises

यह भी पढ़ें:– Jobs in Germany: जर्मनी दे रहा नौकरी का शानदार मौका, 42 लाख तक मिलेगी सैलरी, भारतीय भी कर सकते हैं आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here