दीपावली के दिन ओ पॉजिटिव सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान कर बचाई मरीज की जिंदगी
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजर गौरव इन्सां ने दीपावली का पावन पर्व डेंगू पीडि़त के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) डोनेट कर मनाया। उनके इस नेक कार्य की मरीज के परिजनों ने दिल खोलकर सराहना की। दसअसल डेंगू पीडि़त एक मरीज को ओ पॉजिटिव प्लेटलेट्स की जरूरत थी। जब इस बात की जानकारी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के मैनजर गौरव इन्सां को मिली तो वे तुरंत एसडीपी डोनेट करने के लिए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में पहुंचे और सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट कर डेंगू पीड़त मरीज की जिंदगी बचाई। गौरव इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ही हमें जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा दी है और उन्हीं की शिक्षाओं पर चलते हुए उन्होंने एसडीपी डोनेट की है। वहीं मरीज के परिजनों ने डेरा श्रद्धालु का धन्यवाद करते हुए कहा कि डेरा अनुयायी और उनके पूज्य गुरु जी बधाई के पात्र है जो मात्र एक कॉल पर अनजान लोगों का जीवन बचाने के लिए दौड़े चले आते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।