कलायत (सच कहूँ न्यूज)। गौवंश के गले में फंसी लोहे की तार को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गौ रक्षा दल ने निकाल कर कई दिनों से पीड़ा झेल रहे गोवंश को राहत प्रदान की और उपचार के बाद उसे एंबुलेंस के जरिए गौशाला पहुंचाया गया। श्री गौ रक्षा दल के सदस्य प्रमोद कंसल, गोलू मटौर, गोवर्धन, काला पंडित, प्रवृत्त शर्मा, दिनेश कमालपुर ने बताया कि सोमवार को उन्हें एक नंदी बैल के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी। गौ रक्षा दल द्वारा नंदी बैल को ढूंढा गया। गंभीर रूप से घायल नंदी बैल के गले में लोहे की तार अंदर तक घुस गई थी और नंदी बैल को खाने पीने में भी समस्या हो रही थी। चिकित्सकों की मदद से गौ रक्षा दल द्वारा नंदी बैल का उपचार किया गया और उसे सही सलामत एंबुलेंस के जरिए गौशाला पहुंचा दिया गया है। अब नंदी बैल की हालत पहले से बेहतर है ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।