जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल मंडी के बस स्टैंड के नजदीक एक बैल से भरे कैंटर को पकड़ा गया है गौ रक्षा दल जाखल मंडी ने इस बैल को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिए हैं पुलिस ने इस गौशाला में छुड़वाया है जबकि कैंटर को कब्जे में लेकर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई जानकारी में गौ रक्षा दल जाखल मंडी के सदस्य साहिल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब से यूपी में एक बैल से भरा केंटर जा रहा है। हम यहां पर इसकी जांच कर रहे थे कि इसी दौरान पंजाब की ओर से आ रहे हैं एक कैंटर को जब रोका गया तो उसमें बेल भरे हुए पाए जब चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि वह उन्हें वध के लिए यूपी में ले जा रहा है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर को कब्जे में ले लिया और इसमें लदे 4 बैल को छुड़वाकर गौशाला भिजवाया गया। पुलिस ने इस घटना में शिकायत के आधार पर कैंटर चालक अमित यादव निवासी यूपी के खिलाफ गौ रक्षा संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है