धर्मशाला का गेट गिरा, मासूम की मौत

gate dropped, innocent death

 गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, लगाया जाम

 नगरपालिका प्रशासन और ठेकेदार पर केस दर्ज

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)।
कस्बा बवानीखेड़ा निवासी करीब 6 वर्षीय मासूम बच्ची की धर्मशाला का लोहे का गेट गिरन से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने कस्बा बवानीखेड़ा के बाईपास मोड पर जाम लगा दिया और नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर उचित कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की और साथ-साथ मृतिका के किसी एक परिजन को डीसी रेट पर नौकरी दिए जाने की भी मांग की।

जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस में दी शिकायत में मृतक राखी के पिता संजय ने बताया कि उसकी करीब 6 वर्र्षीय राखी बृहस्पतिवार सांय घर के नजदीक स्थित एक धर्मशाला में खेलने गई हुई थी। इसी दौरान धर्मशाला का लोहे का गेट उसकी बेटी के ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए भिवानी स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी

जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता संजय की शिकायत पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

नपा चेयरमैन ने दिया कार्रवाई करने का आश्वासन

वहीं मृतक के परिजनों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नपा चेयरपर्सन कांता किरण से भी इस मामले में बातचीत की और जमकर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ रोष जताया। वहीं चेयरपर्सन ने भी परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसके बाद ही बच्ची की मौत से गुस्साए परिजन अपने घरों को लौटे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।