आग बुझाने में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन ने भी की सहायता
सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। Gas Leak: स्थानीय वार्ड नं 5 में शुक्रवार को करीब 11:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर तुरंत हरकत में आई स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आगजनी की चपेट में आने से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, सादुलशहर के वार्ड 5 में हेड कॉन्स्टेबल रामभगत मय जाप्ता नाकाबंदी पर तैनात थे। Sadulshahar News
इस दौरान उन्हें सिलेंडर में गैस लीक होने से आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, सादुलशहर फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दी गई। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घर के एक कमरे में सिलेंडर के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना स्थल पर मौजूद घर के मालिक ने बताया कि वह जैसे ही कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि रसोई में रखा गैस सिलेंडर आग की लपटों में घिरा हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली लाइन को बंद करवाया गया ताकि और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। Sadulshahar News
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान घर के एक कमरे में रखा घरेलू सामान जैसे बिस्तर, कपड़े, चारपाई, अलमारी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। आग बुझाने में डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के डॉक्टर बलविंदर सिंह, मंदीप रामगढ़िया, मंगल सेन, पुलिस प्रसाशन के सुनील कुमार आदि का भी सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– स्कूली विद्यार्थियों पर लगेंगे नोडल अधिकारी, हर विद्यार्थी पर होगी नजर