उत्तर प्रदेश : गैस सिलेंडर फटने से 3 मकान धराशायी , 13 लोगों की मौत

Gas Cylinder Blast Today Sach Kahoon

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी | Gas Cylinder Blast Today

  • फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है।

Edited By Vijay Sharma

उत्तर प्रदेश (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा  (Gas Cylinder Explosion) हो गया। यहां मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वालिदपुर गांव में सिलेंडर फटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वालिदपुर मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां रहने वाले छोटू विश्वकर्मा के घर पर खाना पकाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई | Gas Cylinder Explosion in UP

छोटू विश्वकर्मा के पड़ोसियों कन्हैया विश्वकर्मा और कटवारी धोबी के मकान अगल बगल थे। विस्फोट में तीनों के मकान धराशायी हो गए। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक जिला अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और पीड़ितों को हरसंभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

अभी 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं|

  • मऊ के जिला अधिकारी ग्यान प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार, खाना पकाते समय हुए विस्फोट में करीब 15 लोग घायल हुए हैं।
  • विस्फोट (Gas Cylinder Blast Today) इतना भीषण था कि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
  • वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे हादसे की जानकारी मिली।
  • घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • अभी 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।