गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन से लूट का मुकदमा दर्ज

Kaithal News
Kaithal News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने करवाई एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज, आरोपियों ने 37 लाख ठगे

हनुमानगढ़। इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन के साथ रविवार को हुई लूट की वारदात के संबंध में अब जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है। गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन ने 32 हजार रुपए की नकदी से भरा बैग व उसका स्वयं का पर्स लूटने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सतीश कुमार सेठी (68) पुत्र श्रवण राम अरोड़ा निवासी गली नम्बर 17, वार्ड 30, नई आबादी, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह करीब 19-20 साल से जंक्शन स्थित हनुमानगढ़ गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई का कार्य कर रहा है। हनुमानगढ़ गैस एजेंसी के संचालक व प्रोपराइटर रामपाल सिंह हैं। वह रविवार को दोपहर करीब दो बजे सुरेशिया में गौतम बुद्ध स्कूल वाली गली में हनुमान मंदिर के पीछे पृथ्वी के मकान के सामने खड़ा था। वह जिस ट्रैक्टर पर गैस सिलेंडर सप्लाई करते हैं, उस ट्रैक्टर का चालक बलराम खाना खाने अपने घर के अंदर गया हुआ था जबकि वह बाहर ट्रैक्टर पर बैठा था।

दिनदहाड़े सुरेशिया पुलिस चौकी के नजदीक हुई थी वारदात

चालक बलराम के अपने घर जाने के कुछ मिनट बाद करीब 2 बजकर 5 मिनट पर एक बाइक पर तीन अज्ञात जने सवार होकर आए और उससे कैश वाला बैग लूट लिया। उसने शोर मचाया तो चालक बलराम के अलावा गली से पवन व रामचन्द्र भागकर आए। पवन व रामचन्द्र ने पीछा किया लेकिन अज्ञात जने बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए। बैग के अंदर 39 रिफिल सप्लाई का कैश था।

कुल सप्लाई 44 की थी। इसमें से पांच सिलेंडर की ऑनलाइन पेमेंट की गई थी। रिफिल सप्लाई का कुल कैश 32 हजार 623 रुपए था। इसके अलावा उसका पर्स भी बैग में था, जिसमें पांच हजार रुपए नकद थे। उसकी स्कूटी की चाबी भी बैग में रखी हुई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

SKD Star Night Program : प्रांजल दहिया ने ”मेरा बालम थानेदार, चलावे जिप्सी” पर बांधा समा…