यह योजना 26 जनवरी 2019 तक लागू रहेगी | Gas Connection
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के खाकी राशन कार्ड धारकों व जिनके घर में गैस कनैक्शन नहीं है उन परिवारों को केवल 633 रुपा में गैस कनैक्शन (Gas Connection) दिए जाएंगे। जिस राशन कार्ड की मुखिया महिला है वही परिवार इस योजना का लाभ ले सकेगा। उपायुक्त अंशज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी खाकी राशन कार्ड धारकों व बिना गैस कनैक्शन वाले अन्य परिवारों को एलपीजी कनैक्शन जारी किए जाएंगे।
गैस कनैक्शन के दौरान एक सिलेण्डर व रेगूलेटर की सुरक्षा राशि के 1600 रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, उपभोक्ता को केवल होज पाईप, ब्लू बुक, फिटिंग इत्यादि संबंधित खर्च के लगभग 633 रूपये का ही भुगतान करना होगा। इसमें चूल्हा व गैस की कीमत शामिल नहीं है, जो उपभोक्ता को स्वयं ही वहन करनी होगी। उन्होंने बताया कि यह योजना 26 जनवरी 2019 तक लागू रहेगी तथा जिस राशन कार्ड की मुखिया महिला है वही परिवार इस योजना का लाभ ले सकेगा। इस योजना से संबंधित कैम्प लगाने के लिए जिला की सभी गैस एजेंसियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गैस एजेसियों द्वारा 8 दिसम्बर शनिवार को झुप्पा कलां, उमरावत, ढाणा नरसान, जमालपुर, बिसलवास, बडवा, रतेरा, बिरण, नक्की पुर पहाड़ी, संडवा, गोपालवास, बडेसरा, खरबला, लहलाना आदि गांवों में जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। बिना गैस कनैक्शन वाले परिवार व खाकी राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ लेने के आवेदन कर सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।