बेटी के जन्म पर 5 महीने का राशन देकर की जरूरतमन्द परिवार की सहायता

Kharkhoda News
Kharkhoda News: बेटी के जन्म पर 5 महीने का राशन देकर की जरूरतमन्द परिवार की सहायता

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: गरीब कल्याण संस्था पीपली और फौजी भाईचारा संगठन ने 18 साल दहिया खाप के प्रधान रहे स्वर्गीय रामफल दहिया के पौत्र अंकित दहिया को गणेश चतुर्थी के दिन पुत्री रत्न की प्राप्ति होने की खुशी में गांव नाहरी में जरुरतमंद परिवार को 5 महीने का राशन देकर मदद की सहायता की। गरीब कल्याण संस्था पीपली के अध्यक्ष अश्वनी कौशिक ने बताया कि टीम के सदस्य अंकित दहिया के घर बेटी का जन्म होने पर जरुरतमंद परिवार की 5 महीने का राशन देकर पुण्य का काम किया है। स्वर्गीय रामफल प्रधान ने दहिया खाप के प्रधान पद पर रहते हुए अनेकों सामाजिक कार्य किए थे। Kharkhoda News

1993 की सर्वखाप पंचायत के माध्यम से दहेज प्रथा पर रोक, शराबबंदी आंदोलन और बेटियों की शिक्षा के लिए खरखौदा में कन्या कॉलेज की स्थापना सहित पंचायतों के माध्यम से आपसी विवादों का निपटारा करवाके भाईचारा मजबूत करने का काम किया। उन्होंने ने बताया की बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं। जिस घर में बेटी नहीं होती वह घर सूना सूना सा दिखता है समाज में प्रत्येक परिवार को बेटियों की तरफ ध्यान रखना चाहिए बेटियां किसी परिवार पर बोझ नहीं होती भी अपना भाग्य स्वयं लिखकर आती है। इस अवसर पर काला झरोठ, सचिन और अजय रमावत, देवेंद्र सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के हरविंद्र बुलंद हौसले के साथ पैरालंपिक में गोल्ड जीत रचा इतिहास