कचरा प्लांट ने नगर निगम की बढ़ाई चिंता

Garbage Plant

अकाली कौंसलर राजविन्दर सिंह सिद्धू ने प्रोजैक्ट को हटाने की  रखी मांग | Garbage Plant

बठिंडा(अशोक वर्मा)। अब बठिंडा के कचरा प्लांट(Garbage Plant)ने सरकार के लिए संकट पैदा कर दिया है। नगर निगम के लिए तो यह प्रॉजैक्ट गले की हड्डी बन गया है। यदि इस प्रॉजैक्ट को बंद किया जाता है तो निगम को लेने के देने पड़ सकते हैं। गतदिवस अकाली कौंसलर राजविन्दर सिंह सिद्धू ने हाऊस मीटिंग में प्रोजैक्ट को वहां से हटाने की मांग रख दी है।

कमिशनर ने कौंसलर राजविन्दर सिंह सिद्धू को इस मुद्दे पर अकेले बातचीत का न्योता दिया है। कचरा प्लांट को ले कर कमिशनर डॉ. रिशीपाल सिंह के चेहरे पर मजबूरी साफ दिखाई दे रही थी। नगर निगम ने जेआईटीएफ कंपनी के साथ 25 साल का समझौता किया हुआ है, जिस कारण इसे बंद करना इतना आसान नहीं है। नगर निगम के अधिकारियों पर कूड़ा डम्प हटाओ मोर्चे का दबाव है, जिसने प्रॉजैक्ट के विरोध का ऐलान किया हुआ है। ऊपर से डिप्टी कमिशनर ने प्लांट को तबदील करने के लिए निगम प्रशासन को हिदायत कर दी है।

जालंधर कचरा प्लांट चला रही कंपनी ने समझौते की पालना न होने पर नगर निगम जालंधर से मांगी मोटी रकम | Garbage Plant

सूत्रों मुताबिक जालंधर कचरा प्लांट(GarbagePlant)चला रही कंपनी ने समझौते की पालना न होने पर नगर निगम जालंधर से मोटी रकम मांग ली हैं, जिससे मामला और भी पचीदा बन गया है। उधर कूड़ा डम्प हटाओ मोर्चा बठिंडा योजनाबद्ध तरीके से इस मामले की लड़ाई लड़ रहा है। आगामी चुनाव सिर पर होने के कारण सरकार लोगों को नाराज नहीं करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि यह कूड़ा डम्प शहर की आबादी में है और काफी समय से इस कूड़ा डम्प को तबदील करवाने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। कौंसलर राजविन्दर सिंह सिद्धू ने कहा कि कूड़ा डम्प की बदबू ने लोगों को परेशान किया हुआ है, जिस कारण लोगों की भावनाआें को समझना चाहिए।

सिद्धू का कहना था कि उन्होंने हाऊस बैठक में लोगों का पक्ष मजबूती के साथ रखा है, जिस कारण कमिशनर को सफाई देनी पड़ी है। पूर्व सरकार ने भी हिदायत दी थी कि कूड़ा डम्प को शिफ्ट किया जाए, जबकि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल तो इस मुद्दे को अपने चुनाव मैनीफैस्टो में शामिल कर चुके हैं।

वित्त मंत्री कई दफा पहले भी कूड़ा डम्प तबदील करने के लिए कह चुके हैं परंतु हकीकत में कुछ नहीं हुआ, जिससे लोग और परेशान हो गए हैं।
इस क्षेत्र के निवासी व मोर्चा नेता सोहण सिंह ने कहा कि कूड़ा डम्प के मामले संबंधी पक्का हल निकाला जाये, जिसमें कूड़ा डम्प को तबदील करना भी शामिल है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।