नपा प्रशासन का इस जगह पर शॉपिंग कंपलेक्स व इनडोर स्टेडियम बनाने का प्लान
- कूड़ा करकट के बढ़ते ढेर के कारण डंपिंग यार्ड में तब्दील, आसपास क्षेत्र में फैली बदबू आने वाले जाने वाले लोगों को हो रही भारी परेशानी
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kaithal News: महिला कॉलेज व बस स्टैंड के बीच मौजूद रास्ते के किनारे कुछ दुकानदारों द्वारा कूड़ा करकट व वेस्टेज लगातार डाला जा रहा है। हालांकि नपा प्रशासन की तरफ से दुकानदारों को कूड़ा न डालने बारे कई बार हिदायत दी जा चुकी है। लेकिन दुकानदारों पर हिदायतों का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार रास्ते के किनारे उन दुकानदारों द्वारा सबसे ज्यादा कूड़ा करकट व वेस्टेज डाला जा रहा है। जो महिला कॉलेज के आसपास कबाड़ी, सब्जी व गन्ने के जूस सब्जी गाने का जूस और कबाड़ का कार्य कर रहे हैं।
नपा प्रशासन इस जगह पर शॉपिंग कंपलेक्स व इनडोर स्टेडियम बनाने का प्लान कर रहा है। लेकिन अब यह जगह धीरे धीरे डंपिंग यार्ड में तब्दील होती जा रही है।स्थानीय निवासी जोगिंदर सिंह, ईश्वर सिंह, विनोद कुमार ने बताया कि नपा प्रशासन द्वारा कुछ महीने पहले करीब एक करोड़ रुपए खर्च कर सड़क किनारे मौजूद कूड़े के ढेर को उठाया गया था। और उसके बाद सड़क किनारे मौजूद जगह पर मिट्टी डलवाई गई थी। लेकिन अब फिर इस जगह पर कूड़े के ढेर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कूड़ा डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
तीर्थ, पार्क व शमशान भूमि में जमा होने लगा कूड़ा करकट | Kaithal News
रामबाग समिति प्रधान राधेश्याम भट्ट ने बताया कि जिस जगह सड़क किनारे कूड़ा करकट डाला जा रहा है। उसके बिल्कुल नजदीक श्री कपिल मुनि तीर्थ, पार्क व शमशान भूमि मौजूद है। जब भी थोड़ी बहुत हवा चलती है तो कूड़ा करकट तीर्थ, पार्क व शमशान भूमि में फैलने लगता है। कूड़ा फैलने के कारण आमजन को तो परेशानी हो ही रही है साथ-साथ तीर्थ का पानी भी दूषित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
कूड़े करकट से उठ रही बदबू के कारण निकलना भी हो रहा मुश्किल
श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रास्ते के किनारे इतनी अधिक मात्रा में कूड़ा करकट व वेस्टेज डाला जा रहा है। कि आसपास क्षेत्र में भी बदबू फैल गई है। बस स्टैंड से कॉलेज आते जाते समय बदबू के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Kaithal News
नगर पालिका सचिव पवन शर्मा, जेई संजीव धीमान ने कहा कि प्रशासन की तरफ से दुकानदारों को कई बार कूड़ा करकट नहीं डालने की अपील की जा चुकी है लेकिन फिर भी कुछ दुकानदार हैं जो लगातार कूड़ा करकट डाल रहे हैं। अगर आगे कोई दुकानदार स्थान पर कूड़ा करकट डालते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार ठोस कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सैन्य अधिकारी समेत 4 जवान शहीद