‘सवच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत युवा-उत्थान और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में इस 1 अक्तूबर, 2023 को जुहू बीच पर सफाई अभियान चलाया गया। रोटरी क्लब और क्षितिज (Mithibai Kshitij) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस अवसर पर युवाओं सदस्यों ने सफाई अभियान में योगदान दिया। एयरफोर्स, पुलिस, नेवी और सीआईएसएफ के जवानों ने इस अभियान में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाई। सामूहिक प्रयासों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक करने और नए वैकल्पिक संसाधनों को खोजने पर आधारित था।
टीम क्षितिज के सदस्यों ने मास्क पहनकर पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया और समुंद्री तट (beach) पर सफाई करने का काम किया। टीम क्षितिज की तरफ से चेयरपर्सन प्रिशा ठक्कर ने इस अभियान के बारे में सच कहूँ संवाददाता से बात करते हुए कहा कि एक स्वच्छ और बेहतर समाज की नींव को मजबूत करने के लिए इस तरह के प्रयासों की जरूरत है। रोटरी क्लब मुंबई के प्रेजिडेंट विकास अग्रवाल ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नौजवानों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साह को देखना सुखद अवसर है।
यहां बता दें, मीठीबाई क्षितिज (Mithibai Kshitij) एसवीकेएम मीठीबाई कॉलेज का अंतर्राष्ट्रीय इंटर-कॉलेजिएट वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव है और अपने 17वें संस्करण के साथ वापस आ गया है! तथा टीम क्षितिज और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सफाई अभियान मुख्य उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक का प्रसार करना है।
यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास